पारिवारिक आश्रितों के लिए आयु सीमा का निर्धारण | Age limit for dependent family members

Age limit for dependent family members | पारिवारिक आश्रितों के लिए आयु सीमा का निर्धारण सम्बन्धी नियम

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के कार्यालय ज्ञापन दिनांक 31 मई, 2007 के पैरा 2 के अनुसार “केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना” (Central Government Health Scheme) की सुविधाओं को केन्द्रीय कार्मिकों के पारिवारिक आश्रितों के लिए आयु सीमा (Age limit for dependent family members) को फिर से तय करने का निर्णय लिया गया है, जैसा कि नीचे दर्शाया गया हैः

(i)पुत्रजब तक वह 25 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेता अथवा आमदनी/कमाना शुरू नहीं करता, जो भी पहले हो।
(ii)पुत्रीजब तक वह शादी नहीं करती अथवा आमदनी/कमाने नहीं लगती, जो भी पहले हो। इस सम्बन्ध में आयु की कोई सीमा नहीं है।
(iii)पुत्र जो किसी भी प्रकार से विकलांग हो (शारीरिक या मानसिक)इस सम्बन्ध में आयु की कोई सीमा नहीं है।
(iv)आश्रित तलाकशुदा / परित्यक्त या अपने पति / विधवा बेटियों से अलग या अविवाहित / तलाकशुदा / परित्यक्त या अपने पति / विधवा बहनों से अलगइस सम्बन्ध में आयु की कोई सीमा नहीं है।
(v)छोटे भाईबालिग होने की आयु तक।

3. निर्भरता के लिए सामान्य रूप से सरकारी कर्मचारी / पेंशनर के साथ रहने तथा अन्य सभी शर्तें पूर्ववत रहेगी।

4. यह आदेश कार्यालय ज्ञापन जारी करने की तारीख से प्रभावी होगा।

5. यह आदेश केंद्रीय सेवा (चिकित्सा परिचर्या) नियम, 1944 के तहत आने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर भी लागू होगा।

ये देखें :  विकलांग आश्रित भाई हेतु चिकित्सा सुविधाएं | Disabled dependent brother - Medical facilities

सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से उक्त नियम की प्रति प्राप्त कर सकते हैं।


Frequently Asked Questions | FAQs

Dependent brother meaning in hindi

Dependent brother meaning से तात्पर्य किसी सरकारी कर्मचारी के उस “भाई” से है जो उस सरकारी कर्मचारी पर पूर्ण रूप से निर्भर हो। सरकार द्वारा निर्भरता हेतु मानदंड निर्धारित किये गए है। कर्मचारी के भाई के सन्दर्भ उसे बालिग़ होने की आयु तक “आश्रित” माना गया है बशर्ते कि उसकी आय 9,000/- रुपये प्रतिमाह से अधिक ना हो। इसके अतिरिक्त Disabled dependent brother के लिए पृथक से नियम बनाये गए है।

ये देखें :  चिकित्सा दावों को प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित समय सीमा का संशोधन | Revision of time limit for submission of medical claims

2 thoughts on “पारिवारिक आश्रितों के लिए आयु सीमा का निर्धारण | Age limit for dependent family members”

  1. Pingback: (Clarification on age limit for dependent family members) पारिवारिक आश्रितों के लिए आयु सीमा का निर्धारण सम्बन्धी स्पष्टीकरण » Authenti

  2. Pingback: विवाहित पुत्र की निर्भरता सम्बन्धी स्पष्टीकरण | Clarification on dependency of married son » Authentic Informer

Leave a Reply