वेतन मैट्रिक्स लेवल 9 से 11 के अधिकारियों हेतु यात्रा भत्ते की प्रतिपूर्ति के लिए रसीदों/वाउचर की शर्त को हटाने सम्बन्धी नियम | Removal of the condition of receipts or vouchers for reimbursement

Removal of the condition of receipts or vouchers for reimbursement | वेतन मैट्रिक्स लेवल 9 से 11 के अधिकारियों हेतु यात्रा भत्ते की प्रतिपूर्ति के लिए रसीदों/वाउचर की शर्त को हटाने सम्बन्धी नियम

वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के व्यय विभाग के कार्यालय ज्ञापन दिनांक 22 दिसम्बर, 2020 के अनुसार पूर्व में लेवल 8 और उससे नीचे के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए स्व-प्रमाणन के आधार पर यात्रा शुल्क की प्रतिपूर्ति की अनुमति दी गई है और लेवल 9 और उससे ऊपर के अधिकारियों को यात्रा शुल्क की प्रतिपूर्ति हेतु वाउचर प्रस्तुत करना होता है।

2. इस विभाग के कार्यालय ज्ञापन दिनांक 13.07.2017 के पैरा 2 ई (i) के अनुसार पे लेवल 9 से 11 में कार्यरत अधिकारियों को यात्रा पर दैनिक भत्ते के तहत स्वीकार्य शहर के भीतर यात्रा के लिए यात्रा शुल्क की प्रतिपूर्ति का दावा प्रस्तुत करने के समय रसीदें/वाउचर प्राप्त करने के संबंध में होने वाली कठिनाइयों के बारे में इस विभाग को कई संदर्भ प्राप्त हुए हैं।

ये देखें :  मूक एवं बधिर कर्मचारियों को दुगुना परिवहन भत्ता | Double Transport Allowance to deaf and dumb employees

3. इस विभाग में उक्त मामले पर विचार किया गया है और यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 13.07.2017 के कार्यालय ज्ञापन के पैरा 2 ई (i) में उल्लिखित दैनिक भत्ते के तहत पे लेवल 9 से 11 में कार्यरत अधिकारियों को यात्रा भत्ता के तहत स्वीकार्य यात्रा शुल्क की प्रतिपूर्ति के लिए प्राप्तियों/वाउचर को प्रस्तुत करने की शर्त को हटा कर इस सम्बन्ध का स्व-प्रमाणित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की शर्त के अधीन किया जाता है जिसमें अधिकारियों को यात्रा की अवधि, वाहन संख्या आदि का वर्णन करना होगा।

सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से उक्त नियम की प्रति प्राप्त कर सकते हैं।

ये देखें :  वेतन मैट्रिक्स लेवल 1 और 2 हेतु परिवहन भत्ता सम्बन्धी नियम | Transport Allowance for Pay Matrix Level 1 and 2

4 thoughts on “वेतन मैट्रिक्स लेवल 9 से 11 के अधिकारियों हेतु यात्रा भत्ते की प्रतिपूर्ति के लिए रसीदों/वाउचर की शर्त को हटाने सम्बन्धी नियम | Removal of the condition of receipts or vouchers for reimbursement”

  1. 3 माह पहले मैंने अपना त्यागपत्र दिया था मैं फिर से दोबारा उसी डिपार्टमेंट में ज्वाइन करना चाहता हूं क्या दोबारा मेरा नियुक्ति हो सकता है मैंने अपने मुख्यालय में विभाग सीमा सड़क संगठन ने एक पत्र लिखकर भेजा था जिसमें मैंने लिखा था मेरा त्यागपत्र को निरस्त करके पुनः rejoining करवाने के संबंध में परंतु उन्होंने लेटर का जवाब दिया मेरे विभाग में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है यदि कोई नियम हो सर तो मुझे सजेस्ट करें ताकि फिर से मैं दोबारा ज्वाइन कर सकूं

  2. पप्पू लाल

    Me 1800 gp par railway me join huaa
    Fir maine RRB technician3 ke liye form bhara or department ko suchna Diya or high gp ke liye noc mil gayi 2023 me mera waiting clear ho gya tech 3 rrb me jb Tak me purane department me promotion ho gya or technician 2 ban gya 2400 GP
    Ab maine technical resignation de diya RRB technician 3,1900 gp ke liye
    Maine RRB technician 3 post join kar liya 2 month ho gya
    Me old post technician 2 me rejoin karna chahta hu
    Lekin mere technical resignation me kuch nhi likha hai LIEN नही लिखा है
    मैंने technical resign किस कारण से दिया है और में कोनसी पोस्ट ज्वॉइन कर रहा हूं और कौनसे डिपार्टमेंट में जा रहा हूं
    मैने NOC लिया था
    में 2400 gp se 1900 GP न्यू ज्वॉइन किया हू तो क्या में old department rejoining ho जायेगी या नहीं
    क्या मेरा resign technical resignation माना जाएगा

Leave a Reply