महीने की आखिरी तारीख को सेवानिवृत्ति सम्बन्धी स्पष्टीकरण| Date of retirement of central government employees

Image Loading
Image Loading
Image Loading
Image Loading

Date of retirement of central government employees | महीने की आखिरी तारीख को सेवानिवृत्ति सम्बन्धी स्पष्टीकरण

कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय ज्ञापन दिनांक 29 जून, 1974 के अनुसार महीने की 1 तारीख को जन्म लेने वाले केन्द्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की तारीख के बारे में विभिन्न मंत्रालयों/विभागों ने समय-समय पर स्पष्टीकरण मांगा है। अतः सभी संबंधित सूचनाओं के लिए प्राविधानों के अनुसार निम्नलिखित प्रावधान स्पष्ट किया गया हैः

जन्म की तारीखसेवानिवृत्ति की तारीख
महीने की 1 तारीखजन्म लेने के महीने के पिछले माह के अंतिम दिन के अपरान्ह में।
महीने की कोई अन्य तारीखउस महीने के आखिरी दिन के अपरान्ह में।

वित्त मंत्रालय आदि से अनुरोध है कि उपरोक्त स्पष्टीकरण को सभी संबंधितों के ध्यान में लाया जाए।

ये देखें :  Probation period and confirmation rules | परिवीक्षा अवधि और स्थायीकरण नियम

सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से उक्त नियम की प्रति प्राप्त कर सकते हैं।


Leave a Reply