एलटीसी में खानपान शुल्क की स्वीकार्यता | Admissibility of catering charges in LTC

Image Loading
Image Loading
Image Loading
Image Loading

Admissibility of catering charges in LTC | एलटीसी में खानपान शुल्क की स्वीकार्यता

कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय ज्ञापन दिनांक 12 मई, 2016 के अनुसार अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) पर राजधानी/शताब्दी द्वारा रेल यात्रा के सम्बन्ध में भारतीय रेल सेवा द्वारा प्रभारित खान पान प्रभार को स्वीकार करने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगने के लिए सम्बन्धित विभाग में अनेक संदर्भ प्राप्त हुए हैं।

2. व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय के परामर्श से इस सम्बन्ध में सभी प्रकार के मामलों की जांच की गई और यह स्पष्ट किया गया है कि यदि सरकारी कर्मचारी को एलटीसी में रेल यात्रा पर अनिवार्य रूप से खान पान सुविधा का उपभोग करना पड़े और वह लागत, राजधानी/शताब्दी/दुरंतो के रेल किराया में शामिल हैं, तो सरकारी कर्मचारी की ग्राहयता/पात्रता के अनुसार प्रभारित किराए की पूरी प्रतिपूर्ति की जाएगी।

ये देखें :  एलटीसी पर गैर-सरकारी एयरलाइन्स में यात्रा | Journey by private airlines on LTC

सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से उक्त नियम की प्रति प्राप्त कर सकते हैं।


Leave a Reply