Holidays to be observed in Central Government Offices during the year 2022 | वर्ष 2022 में केन्द्र सरकार के कार्यालयों में मनाये जाने वाले अवकाशों की सूची
कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय ज्ञापन दिनांक 8 जून, 2021 के अनुसार सभी प्रशासनिक कार्यालयों जो केन्द्र सरकार के अन्तर्गत दिल्ली/नई दिल्ली में स्थित है वहां पर उक्त कार्यालय ज्ञापन के अनुलग्नक-1 में वर्णित अवकाशों को वर्ष 2022 निर्धारित तिथियों पर मनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त अनुलग्नक-2 में वर्णित अवकाशों की सूची में से केवल दो अवकाशों को प्रत्येक कार्मिक द्वारा निर्बन्धित अवकाश के रूप में उपभोग किया जा सकता है। उक्त कार्यालय ज्ञापन में वर्णित सभी नियम व शर्तें लागू रहेंगी। Holidays to be observed in Central Government Offices during the year 2022.
सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से उक्त नियम की प्रति प्राप्त कर सकते हैं।
Pingback: वर्ष 2021 के अवकाशों में संशोधन हेतु शुद्धिपत्र » Authentic Informer