एक केंद्रीय कर्मचारी के पास ये किताबें जरूर होनी चाहिए | A central government employee must have these books

A central government employee must have these books | एक केंद्रीय कर्मचारी के पास ये किताबें जरूर होनी चाहिए

एक केंद्रीय कर्मचारी के पास निम्नलिखित किताबों का होना बेहद जरुरी है (A central government employee must have these books) क्यूंकि इन किताबों में केंद्रीय कर्मचारियों से सम्बन्धित सभी नियमों का संग्रह है जिसकी जरुरत कर्मचारी को कभी भी पड़ सकती है। केन्द्र सरकार द्वारा कर्मचारियों हेतु विभिन्न प्रकार के नियमों को समय-समय पर जारी किया जाता रहा है ताकि सभी कर्मचारी नियमों के अधीन कार्य करे जिससे कर्मचारियों में समानता बनी रहे एवं उनमे एकरूपता लायी जा सके। कभी-कभी नियमों की जानकारी के अभाव में कर्मचारी स्वयं का नुकसान कर देता है तथा बाद में अपने कार्यालय में उन गलतियों को सुधारने के लिए आवेदन प्रस्तुत करता है जिसमे कर्मचारी एवं उसके कार्यालय का व्यर्थ में समय बर्बाद होता है। कुछ आवेदनों का समय रहते निस्तारण किया जा सकता है परन्तु कुछ गलतियाँ ऐसी भी हो जाती है जिन्हें सुधारना सम्भव नहीं होता।

ये देखें :  जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन | Verification of caste certificate

प्रत्येक सरकारी कर्मचारी को नियमों का ज्ञान होना आवश्यक है तथा जिस कर्मचारी को नवीनतम नियमों का अच्छा ज्ञान रहता है उसे स्वयं पर पूर्ण विश्वास होता है। नियमों की जानकारी होने पर कर्मचारी के अधिकारी भी उसका सहयोग करते है तथा उसके सहकर्मी उस पर हावी नहीं हो पाते। नियमों की जानकारी होने का एक लाभ यह भी है कि कर्मचारी के स्वयं गलती करने की गुंजाईश काफ़ी हद तक कम हो जाती है। इन किताबों में सभी नियमों का उल्लेख नियमों के सन्दर्भ के साथ किया गया है ताकि सम्बन्धित नियम के बारे में कर्मचारी को आसानी से पता चल सके। अतः कर्मचारी को अपने ज्ञानवर्धन हेतु इन किताबों को अवश्य खरीदना चाहिए (A central government employee must have these books)। ये किताबें हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओँ में उपलब्ध है।

Leave a Reply