अर्ध वेतन अवकाश का नकदीकरण | Encashment of half pay leave

Encashment of half pay leave | अर्ध वेतन अवकाश का नकदीकरण सम्बन्धी नियम

कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय ज्ञापन दिनांक 25 सितम्बर, 2008 के अनुसार केंद्र सरकार के नागरिक कर्मचारियों हेतु छुट्टी के नकदीकरण के संबंध में छठे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों के परिणामस्वरूप, राष्ट्रपति को यह निर्णय लेते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इस विषय पर पहले के सभी आदेशों का अधिक्रमण करते हुए, अर्जित अवकाश और अर्ध वेतन अवकाश (Encashment of half pay leave) दोनों प्रकार के अवकाशों का 300 दिनों की समग्र सीमा के अधीन छुट्टी के नकदीकरण के लिए विचार किया जाएगा।

ये देखें :  सेवानिवृत्ति पर यात्रा भत्ता प्रस्तुत करने की समय-सीमा | TA on retirement time-limit

अर्जित अवकाश के लिए देय नकद समतुल्य अपरिवर्तित रहेगा। हालांकि, अर्ध वेतन अवकाश के लिए देय नकद समतुल्य, अर्ध वेतन अवकाश के लिए स्वीकार्य अवकाश वेतन और देय अन्य सेवानिवृत्ति लाभों के पेंशन समकक्ष पेंशन के मद में कोई कटौती किए बिना छुट्टी वेतन पर स्वीकार्य महंगाई भत्ता के बराबर होगा। अर्जित अवकाश में कमी को पूरा करने के लिए अर्ध वेतन अवकाश का कोई रूपान्तरण अनुमत नहीं होगा। अर्धवेतन अवकाश घटक के लिए नकद समतुल्य की गणना (Calculation for encashment of half pay leave) अब से नीचे दर्शाए गए तरीके से की जाएगी।

2. ये आदेश 1 सितंबर, 2008 से प्रभावी होंगे।

3. केंद्रीय सिविल सेवा (अवकाश) नियम, 1972 में औपचारिक संशोधन अलग से जारी किए जा रहे हैं।

ये देखें :  दिव्यांग कर्मचारी के आवेदन को अग्रेषित करना | Forwarding of application of disabled employee

सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से उक्त नियम की प्रति प्राप्त कर सकते हैं।


Frequently Asked Questions | FAQs

  • Govt servant died due to covid. His EL is in account is 299 days.can they adjust one day from half pay leave. What rule says how adjust.

    As per the above rule, only a maximum of 300 days can be encashed at the time of retirement and death. Accordingly, 299 days of earned leave + 1 day of half pay leave = 300 days of leave will be granted.

  • Nagdikaran meaning in english

    Nagdikaran meaning in english is encashment.

Leave a Reply